“बैंक बड़ौदा में खाता खुलवाओ”- जानिए वायरल गाने के पीछे की सच्चाई और गायक का नाम
आज कल सोशल मीडिया पर एक गाना बहुत तेजी से वायरल हो रहा है- “बैंक बड़ौदा में खाता खुलवाओ “
Bank Baroda Mein Khata Khulwawo: इन दिनों सोशल मीडिया पर ये गाना खूब धूम मचा रहा है – “बैंक बड़ौदा में खाता खुलवाओ.” यह गीत अपनी राजस्थानी धुन और मजेदार बोल के कारण लाखों लोगों की जुबान पर चढ़ गया है. जिधर देखो उधर ये गाना खूब सुनाई देता है Instagram, Facebook, or YouTube पर इस गाने ने धूम मचा रखी है लेकिन, क्या आप जानते हैं कि इस वायरल गाने के पीछे की असली कहानी क्या है और इसे किसने गाया है?
किसने गाया है इस गाने को:-
दरअसल, जब से ये गाना वायरल हुआ है तब से इस गाने को लेकर कई सिंगर अपना-अपना दावा कर रहे हैं की ये उनने गाया है, लेकिन वायरल हो रहे गाने को राजस्थान के झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ तहसील के चिराना नामक गांव के रहने वाले “बलवीर सैनी ” ने गाया है. इनके यहाँ कुछ पारंपरिक गीत गए जाते हैं, बलवीर सैनी ने यह गीत भी एक पारंपरिक लोकगीत के रूप में प्रस्तुत किया था, जिसे राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र में होली के दौरान चंग की थाप पर गाया जाता है. बलवीर सैनी ने भी लोकगीत कि लय पर इस गाने को गाया है राजस्थान के जिस क्षेत्र में ये लोकगीत गए जाते है वहाँ इन के गीतों को धमाल कहा जाता है.
“अब लोग इस गाने को सिर्फ गाना नही ,एक मीम और ट्रेंड की तरह भी इस्तेमाल कर रहे है,
मीम कल्चर में गाने की एंट्री –
आज के इस डिजिटल दोर में कोई चीज सिर्फ एक गाना नही रहती –वो मीम, ट्रेंड और सोशल मिडिया मटेरियल बन जाती है “बैंक बड़ौदा में खाता खुलवाओ.” गाने ने भी यही किया है .
यह गाना जेसे ही वायरल हुआ Instagram reels , YouTube Shorts, Facebook Vedio पर इसकी धुन को लेकर हजारो मीम्स,और कई प्रकार के फनी वीडियो बनने लगे .
लोग इसे अलग अलग अपने अंदाज में जोडकर मीम्स रील्स और वीडियो बा रहे है . इसमें सबसे खास बात यह है की इसका राजस्थानी लहजा और बोल, हर किसी को अपनी और आकर्षित कर रहा है
धमाल की अनोखी कहानी-
इस इस गीत का सार है – धमाल में यह बताया गया है की एक देवरानी अपनी जेठानी को छेड़ती हुई नजर आती है.
किसने लिखा है ये गाना?
“बैंक बड़ौदा में खाता खुलवाओ.” इस गाने के बारे में बलबीर सैनी जी बताते है की इस गाने के लेखक “लीलाराम गुर्जर” बांकोटी है जो की एक कोटपुलती नाम के गाँव में रहते है, उन्होंने इस गाने को 23 Dec 2020 को अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया था. उस समय इस गाने पर करीब 74 हजार व्यूज आये थे लेकिन यह हिट नहीं हो पाया था
इसके बाद झुंझुनूं के रहने वाले बलबीर कहते हैं कि 2 मार्च 2025 को होली के दौरान चंग की थाप पर उन्होंने इस गाने को गाया. फिर 4 मार्च को अपने यूट्यूब चैनल और फेसबुक पर वीडियो पोस्ट किया. जिसके बाद यह गाना वायरल हो गया और काफी हिट हुआ.
“बलवीर सैनी ” ने बताया के मेरा वीडियो आने के बाद यह गाना बहुत पापुलर बन गया हे और चर्चाओं में है . इसके बाद अब अलग अलग लोगों द्वारा इस गाने को रिमिक्स करके बनया जा रहा हे
बलवीर ने इस गाने को अपने facebook अकाउंट पर पोस्ट किया था जिसके बाद यह तेजी वायरल हो गया. सैनी जी बताते है की वह बिजली विभाग में जॉब करते है .अब कई लोग इस गाने के म्यूजिक से रील बनाने लगे है.
Conclusion (निष्कर्ष)
“बैंक बड़ौदा में खाता खुलवाओ.” यह गाना अब सिर्फ एक गाना या एक म्युजिक नही बल्कि एक डिजिटल ट्रेंड बन गया है लोग इसे सिर्फ सुनते ही नही बल्कि उंदर से जीते है “
आपको इस वायरल गाने की सच्चाई जानकर केसा लगा ?
कमेन्ट करें और अपनी राय जरुरु बताये