बेगमगंज । नगर के वार्ड क्रमांक 17 एवं 18 के नागरिकों की समस्याओं को लेकर ब्लाक कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में एसडीएम अभिषेक चौरसिया को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन के माध्यम से मांग कि नगर के रामनगर, श्यामनगर एवं अयोध्यानगर को जोडऩे वाले मार्ग की पुलिया को ऊंचा कर शीघ्र निर्माण कार्य कराया जाए, इस पुलिया के कारण बारिश में रास्ता अवरूद्ध होता है तथा बच्चों को आने-जाने में स्कूल आदि कठिनाईयों का सामना करना पढ़ता है । नाले के कारण बारिश के दिनों में रहवासियों के घरों में पानी भर जाता है। साथ ही सामाजिक सुरक्षा,वृद्धापेंशन,विधवा पेंशन आदि की राशि जो विगत तीन-तीन माह से हितग्राहियों को नहीं दी गई है वह मकरसक्रांती के पूर्व खातों में डाली जाए , इसके अलावा वार्डों में नियमित रुप से साफ-सफाई करायी जाए, रविवार के दिन नगर की दुकानें व नगर बंद किया जाता है,उसमें नगर के छोटे एवं गरीब दुकानदारों को परेशानी का आर्थिक रूप से सामना करना पड़ रहा है,उन्हें दुकानें खोलने की अनुमति प्रदान की जाए । इस दौरान प्रदेश कांग्रेस महामंत्री राजेन्द्र सिंह तोमर,ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश यादव एड, विजय पहलवान, जिला महामंत्री संदीप विश्वकर्मा,राजू नेमा,सगीर अली,पवन दुबे,प्रताप सिंह राजपूत,सौरभ शर्मा,स्वदेश गुप्ता,सुनील पटेल, प्रभु नेमा एडवोकेट, राकेश श्रीवास, राजा देवालिया, किशोरी लाल चौरसिया एडवोकेट, हनीफ मुंशी, महेश शर्मा अकील भारती सहित बड़ी संख्या में नागरिक शामिल है।
बेगमगंज से शब्बीर अहमद की रिपोर्ट