मल्टीमीडिया डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम अपने संबोधन भी भारत की एक बड़ी उपलब्धि की घोषणा करते हुए कहा कि भारत ने अंतरिक्ष में ASAT मिसाइल की मदद से एक लो अर्थ ऑर्बिट सैटेलाइट को मार गिराया है। इसके बाद भारत इस ताकत को हासिल करने वाल दुनिया का चौथा बड़ा देश बन गया है।
प्रधानमंत्री के इस संदेश के बाद सोशल मीडिया में बधाई और जोश से भरे संदेशों की बाढ़ आ गई लेकिन इससे पहले जब प्रधानमंत्री ने अपना संबोधन नहीं दिया था तो ट्विटर का माहौल कुछ और ही था।
हालांकि, जैसे ही प्रधानमंत्री ने सैटेलाइट मार गिराने की घोषणा की तो शुरुआत में तो किसी को ज्यादा कुछ समझ नहीं आया वहीं राजनीतिक दलों ने राहत की सांस ली।
पीएम के संदेश के बाद पढ़िए लोगों ने क्या किए ट्वीट्स
![]()
Chowkidar Narendra Modi✔@narendramodi
· 1h
#MissionShakti is special for 2 reasons:
(1) India is only the 4th country to acquire such a specialised & modern capability.
(2) Entire effort is indigenous.
India stands tall as a space power!
It will make India stronger, even more secure and will further peace and harmony.