रायसेन, 11 अक्टूबर 2019
प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के लिए मुख्यमंत्री स्थाई कृषि पम्प योजना संचालित की जा रही है। इस योजना के अंतर्गत जिले में वर्ष 2018-19 में 4122 आवेदन प्राप्त हुए थे जिनमें से 3809 किसानों को योजना से लाभान्वित किया गया है तथा शेष 313 किसानों के कार्य पूर्ण करने की प्रक्रिया पूर्ण की जा रही है।
किसानों को खेती के लिए निर्बाध विद्युत आपूर्ति मिल सके इस संबंध में प्रदेश सरकार द्वारा विद्युत वितरण कम्पनी को निर्देश भी दिए गए हैं। किसानों को स्थाई कृषि पम्प कनेक्शन देने के लिए कृषि संकल्प पोर्टल भी तैयार किया गया है। पोर्टल में किसानों से प्राप्त स्थाई कृषि पम्प दिए जाने वाले आवेदनों को स्वीकार करने के उपरांत ऑनलाईन आवेदन, किसानों से जमा कराई जाने वाली राशि और वर्क ऑर्डर आदि सभी प्रक्रिया ऑनलाईन करने की व्यवस्था की है। इस प्रक्रिया से एक ओर जहॉं कृषि उपभोक्ता अपने आवेदन की स्थिति जान सकते हैं तो वहीं दूसरी ओर पारदर्शी प्रक्रिया होने से किसानों को जल्द से जल्द स्थाई कृषि पम्प कनेक्शन प्राप्त हो रहे हैं।