Today News

आर्थिक गणना के लिये सही जानकारी देने की कलेक्टर ने की अपील मोबाईल एप पर आर्थिक गणना कार्य का कलेक्टर ने किया शुभारंभ, सर्वे दल हुआ रवाना

Today News

 

रायसेन, 02 सितम्बर 2019
भारत सरकार सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय नई दिल्ली के निर्देशानसार सम्पूर्ण भारत में सातवीं आर्थिक गणना 2019 का कार्य सितम्बर-2019 से प्रारंभ किया जा रहा है। कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने मोबाईल एप पर आर्थिक गणना कार्य का शुभारंभ करते हुए सर्वे दल को रवाना किया। इस अवसर पर जिला योजना अधिकारी श्रीमती किस्मत शाहनी भी उपस्थित थीं। 
इसके साथ ही कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने रायसेन जिले के नागरिकों से उनके घर-घर जाकर सर्वे के माध्यम से नागरिक सुविधा केन्द्रों द्वारा नियुक्त प्रगणक और सुपरवाईजर द्वारा आर्थिक गणना संबंधी चाही गई जानकारी सही-सही रुप में देने की अपील की है। कलेक्टर श्री भार्गव ने अपील करते हुए कहा है कि रायसेन जिले के भौगोलिक सीमा के भीतर निवासरत समस्त परिवारों, उद्यम, व्यवसाय एवं सेवाओं में संलग्न लोगों की जानकारी निर्धारित प्रपत्र में कॉमन सर्विस सेन्टर (ब्ैब्) के नियुक्त प्रगणकों एवं सुपरवाईजर्स द्वारा मोबाईल एप के माध्यम से संकलित की जायेगी। इस जानकारी के आधार पर भारत वर्ष में उद्यम, व्यवसाय तथा सेवा क्षेत्र के कार्यरत लोगों की वास्तविक स्थिति प्राप्त कर आंकड़ों का विश्लेषण किया जाता है। उद्यम व्यवसाय को और बेहतर बनाने के साथ रोजगार के नये साधन जुटाने के प्रयासों के अलावा आर्थिक गतिविधियों में लगे लोगों के जीवनस्तर में बेहतरी के प्रयास भी किये जाते हैं। 
रायसेन जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि 7वी आर्थिक, गणना 2019 के लिए नियुक्त प्रगणक एवं सुपरवाईजर को अपना सहयोग और समर्थन तथा सही जानकारी प्रदान करे ताकि जिले में आर्थिक गणना का कार्य निर्धारित समय सीमा और गुणवत्ता के साथ पूरा किया जा सके। नागरिकों द्वारा दी जाने वाली सम्पूर्ण जानकारी गोपनीय रखी जायेगी।

Follow Us On You Tube